Menu
blogid : 18730 postid : 752153

अश्विनी जायसवाल

ashwini j
ashwini j
  • 14 Posts
  • 2 Comments

मैं अश्विनी जायसवाल दैनिक जागरण का एक पुराना पाठक एवं नया ब्लॉगर हूँ , और आशा करता हूँ कि मेरे ब्लॉग्स को आप ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे और अपने अमूल्य विचारों से मेरे उत्साह को और गति देंगे .
मेरे मन में जो पहला विचार आया है , कि हम में से वो लोग जो थोड़ा भी ध्यान अपने आस पास पर देते है , उनको ये भी देखना चाहिए कि हमारे आस पास
और हमारे घरों में काम करने वाले के बच्चों को उचित शिक्षा मिल रही है कि नहीं ? और उनमे से भी जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते है परन्तु साधन के अभाव
के कारण पढाई नहीं पूरी कर पा रहे हैं . हम अपने गैर जरूरी खर्चे काट कर उस बचत को उनकी शिक्षा पर खर्च कर सकते हैं.
इस कार्य में करते समय ये ध्यान देना होगा कि जो पैसा हम अपनी कठिन कमाई का दे रहे है , वो किसी सामाजिक बुराई पर न खर्च हो , क्यूंकि नगद सहायता देने पर ये धन किसी भी कार्य में खर्च हो सकता है .
इसलिए मैं दैनिक जागरण से ये अनुरोध करूंगा कि वे अपने सामाजिक उत्थान के संकल्पों में ये भी एक कार्य जोड़ ले और सारा पैसा या सहायता चिन्हित बच्चों के शिक्षा कार्य में लगाये और अपने स्तर से भी इस कार्य को विस्तार दे .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh